ग्रामीन डाटाबेस आप हिन्दी भाषियों का स्वागत करता है । अगर आप पौधों से ताल्लुक रखते हैं और कृषी, अग्रोनोमी, जेनेटिक्स, जीनोमिक्स , बायोकेमिस्ट्री, मालिक्युलर बायोलोजी, बोटनी आदि में से किसी भी विधा में रिसर्च करते हैं या पढ़ते और पढ़ाते हैं तो यह डाटाबेस आपके लिए अच्छी जानकारी उपलब्ध करा सकता है । कृपया वेब साईट http://www.gramene.org इसे देखें । इस डाटाबेस पर आपको निम्नलिकित पौधों के जीनोम, जींस, QTL, जेनेटिक मैप, जेनेटिक मारकर, प्रोटीन मालेक्युल, आदी पर विस्तार पूर्वक रोचक वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।
अगर आपको इस डाटाबेस द्वारा उपलब्ध जानकारी को समझने में मुश्किल हो या कहीं पर कमी दिखायी दे तो हमें ईमेल द्वारा इस पते gramene@gramene.org पर संपर्क करें ।