ग्रामीन डाटाबेस

ग्रामीन डाटाबेस आप हिन्दी भाषियों का स्वागत करता है । अगर आप पौधों से ताल्लुक रखते हैं और कृषी, अग्रोनोमी, जेनेटिक्स, जीनोमिक्स , बायोकेमिस्ट्री, मालिक्युलर बायोलोजी, बोटनी आदि में से किसी भी विधा में रिसर्च करते हैं या पढ़ते और पढ़ाते हैं तो यह डाटाबेस आपके लिए अच्छी जानकारी उपलब्ध करा सकता है । कृपया वेब साईट http://www.gramene.org इसे देखें । इस डाटाबेस पर आपको निम्नलिकित पौधों के जीनोम, जींस, QTL, जेनेटिक मैप, जेनेटिक मारकर, प्रोटीन मालेक्युल, आदी पर विस्तार पूर्वक रोचक वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

  • धान की जापानी वरायटी निप्पोनाबारे
  • धान की इंडिका वरायटी ९३-11
  • ज्वार
  • एराबीदोप्सिस (Arabidopsis)
  • अंगूर
  • मक्का
  • पोपलर
  • गेंहू
  • जौ
  • बाजरा (Millets)

अगर आपको इस डाटाबेस द्वारा उपलब्ध जानकारी को समझने में मुश्किल हो या कहीं पर कमी दिखायी दे तो हमें ईमेल द्वारा इस पते gramene@gramene.org पर संपर्क करें ।